हाल ही में रिलीज़ होने जा रही मूवी "The Kerala Story" पर काफी बवाल चल रहा है।

जहा एक पक्ष कह रहा है की ऐसी मूवीज को और बढ़ावा देना चाहिए वही दुरसरा पक्ष कह रहा है ऐसी मूवी को बैन कर देना चाहिए 

हाल ही में रिलीज़ हुआ है "The Kerala Story" का ट्रेलर और ट्रेलर के रिलीज़ होते ही ये आपसी बहस और सोच और मानवता पर गहरा प्रभाव छोड़ता है 

टेलर में और भी काफी बातो पर रौशनी डाली गई है। की किस तरह कुछ लोग लोगो के विश्वास पर घाव डालते है।  और उसका फ़ायदा उठा कर उन्हें एक आतंकवादी गिरोह में शामिल किया जाता है। 

ट्रेलर की शुरुआत होती है। एक लड़की से जिसका नाम होता है। शालिनी उन्नीकृष्णन जिसे शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न की द्वारा अपना धर्म बदलकर दूसरा धर्म अपनाने की लिए कहा जाता है। 

 और यह कहानी सिर्फ शालिनी उन्नीकृष्णन की ही नहीं है। वैसी 32 , 000 और लड़कियों के साथ वैसा ही बर्ताव किया जाता है। 

 शालिनी उन्नीकृष्णन को न चाहते हुए भी धर्म परिवर्तन करवाया जाता है। और iSIS नाम की आतंकवादी संस्था से जोड़ दिया जाता है। 

साथ ही बात करे सैंसर बोर्ड की तो सेंसर बोर्ड ने मूवी को A सर्टिफिकेट दिया है। साथ ही 10 सीन्स भी हटा दिए गए हैं 

"The Kerala Story" की रिलीज़ डेट 5 MAY को बताई गई है। मूवी का रिव्यु देखने के लिए विजिट करे Chugalbaz.com

साथ ही बात करे सैंसर बोर्ड की तो सेंसर बोर्ड ने मूवी को A सर्टिफिकेट दिया है। साथ ही 10 सीन्स भी हटा दिए गए हैं