Top 8 Netflix movies – 2023

आप सभी का स्वागत है । हमारे नए आर्टिकल में और आशा है की इस आर्टिकल से आपके मनोरजन की अच्छी मूवी जरूर मिल जाये ।

वैसे देखा जाये तो मूवीज तो आती जाती रहती है | पर कुछ मूवीज होती है जो मन और दिमाग पर गहरा छाप छोड़ जाती हैं | जिन्हे लोग देखते नहीं एक्सपीरियंस करते है | तो इसी के साथ हाज़िर है हम CHUGALBAZ एक बार फिर TOP 8 Netflix Movies in 2023 की चुगली करने के लिए तो अपना मोबाइल या लैपटॉप पर नजरे जरा ध्यान से रखिये । चलिए शुरू करते है चुगली ।

Top 8 Netflix movies
Luther poster by Netflix

1. Luther: The Fallen Sun ( TOP 8 Netflix Movies in 2023)

एक अनसुलझी हत्या से प्रेतवाधित, प्रतिभाशाली लेकिन बदनाम लंदन पुलिस जासूस जॉन लूथर एक दुखद सीरियल किलर का शिकार करने के लिए जेल से बाहर निकलता है। क्या वो कामयाब हो पता है । या उसका ही काम ख़राब हो जाता है वो तो आपको मूवी देख कर ही पता चल जायेगा । लूथर: द फॉलन सन बीबीसी श्रृंखला की एक फिल्म सीक्वेल है , और यह तब से शुरू होती है जब लूथर को जेल भेजा गया था। हालांकि, कहानी को आगे बढ़ाने के लिए मेकर्स ने चीजों में थोड़ा बदलाव किया है। जिससे कहानी को थोड़ा और अच्छे से दिखाया जा से । ( TOP 8 Netflix Movies in 2023 )

Luther: The Fallen Sun को Netflix पर अभी तक टोटल 69,540,000 घंटो का watch time मिला है ।

2. Faraway ( TOP 8 Netflix Movies in 2023)

एक क्रोएशियाई द्वीप पर एक घर विरासत में लेने के बाद, एक महिला एक पल की यात्रा पर निकलती है जो जीवन में उसके आनंद को फिर से जगाती है और नए प्यार का द्वार खोलती है। माँ के मर जाने के बाद एक सुन्दर इलैण्ड पर जो घर होता है वो उसके लड़की के नाम हो जाता है । जो वो वह जाती है तो क्या क्या होता है यह सब आपको इसमें देखने को मिलेगा । ( TOP 8 Netflix Movies in 2023 )

Faraway को Netflix पर अभी तक टोटल 14,830,000 घंटो का watch time मिला है ।

3. The Magician’s Elephant

एक दृढ़ निश्चयी लड़का एक जादुई हाथी के बदले में तीन असंभव कार्यों को करने के लिए एक राजा की चुनौती को स्वीकार करता है – और अपने भाग्य का पीछा करने का मौका। दरअसल बच्चा अपनी बेहेन को खोज रहा है । एक जादूगरनी के कहने से वो एक हाथी के साथ रहना चाहता है । जो उसे उसकी बेहेन तक पंहुचा सकता है । अब एक राजा उस हाथी के बदले उसे 3 काम करने के लिए कहता है । अगर वो सफल हो जाये तो वो हाथी उसका । यह एक animated मूवी है जिसे Netflix पर काफी सराहा जा रहा है ।

The Magician’s Elephant को Netflix पर अभी तक टोटल 14,830,000 घंटो का watch time मिला है ।

4. Money Shot: The Pornhub Story

कलाकारों, कार्यकर्ताओं और पिछले कर्मचारियों के साक्षात्कार के साथ, यह वृत्तचित्र पोर्नहब की सफलताओं और घोटालों में एक गहरा गोता लगाता है। यह डॉक्यूमेंट्री pornhub साइड किस तरह से काम करता है । किस तरह चालू हुआ । किस तरह से इसपर इल्जाम लगे । और किस तरह से सबसे बड़ी Porn साइड बानी उसके ऊपर है ।

Money Shot: The Pornhub Story को Netflix पर अभी तक टोटल 13,670,000 घंटो का watch time मिला है ।

5. Dragged Across Concrete

अत्यधिक बल का उपयोग करने के लिए बिना वेतन के निलंबित, आय के नए स्रोत की आवश्यकता वाले दो पुलिस अपराधी अंडरवर्ल्ड की ओर मुड़ते हैं। कम वेतन और काम ज्यादा ऊपर से गरीबी किसी को भी अपने फर्ज से मुड़ने के लिए मजबूर कर सकती है । अब क्या हो अगर दो पुलिस अफसर अपने काम को ढंग से न करे और अपने पोस्ट का गलत फायदे उठाये । आपको यह सब इस मूवी में देखने को मिलेगा । आप जो चाहते हैं उसे देखें । इस क्राइम थ्रिलर में मेल गिब्सन, विंस वॉन के अपोजिट हैं।

Dragged Across Concrete को Netflix पर अभी तक टोटल 9,590,000 घंटो का watch time मिला है ।

Top 5 Horror Movies की लिस्ट के लिए क्लिक करे ।

6. We Have a Ghost

केविन नाम का लड़का जोके अभी अभी नए घर में शिफ्ट हुआ है । जिसे पता चलता है की वो जिस घर में रह रहा है वो भूतिया है । उस घर में एक बहुत रहता है । अब जैसे जैसे वो उस भूत के बारे में पता करने लगता है । CIA उसके पीछे लग जाते है । जोकि गॉवर्मेँट की एक जासूसी एजेंसी है । क्यों लगती है । और ऐसा क्या कर दिया केविन ने जो CIA एजेंसी उनके पीछे लग जाती है । इसमें कॉमेडी का भी तड़का लगा है 100% पूरी फॅमिली के साथ बेथ कर देखा जा सकता है ।

We Have a Ghost को Netflix पर अभी तक टोटल 5,960,000 घंटो का watch time मिला है ।

7 The Hunger Games: Catching Fire

The Hunger Games ये एक फ़्रांचीसी है जिसके 4 भाग है । अब सभी ने PUBG तो खेला ही होगा । न भी खेला हो सुना तो होगा ही । तो काफी हद तक उसी से मिलती जुलती स्टोरी है । 12 गांव है उसमे से कुछ लोगो को चुना जायेगा और उन्हें एक जगह पर छोड़ दिया जायेगा । जो बचा वो जीत जायेगा । सभी पार्ट्स आपको हिंदी में मिल जायेंगे आप आराम से देख सकते हैं ।

The Hunger Games: Catching Fire को Netflix पर अभी तक टोटल 5,010,000 घंटो का watch time मिला है ।

8. Turbo

एक सनकी दुर्घटना एक रोज़ गार्डन घोंघे को अपने सबसे बड़े सपने को पूरा करने में मदद कर सकती है: इंडी 500 जीतना। क्या होता है । कैसे होता है । यह सब तो आपको मूवी देख कर ही पता चलेगा । क्या वो रेस जीत पायेगा या नहीं क्या होता है सब आपको देख कर पता चलेगा । और यह मूवी भी एनिमेटेड है ।

Turbo को Netflix पर अभी तक टोटल 5,000,000 घंटो का watch time मिला है ।

यह सभी मूवी Netflix द्वारा सुग्गेस्ट की गई मूवीज है और जोकि FEB-MAR 2023 के हिसाब से बताई गई मूवीज है । और आगे आने वाले इसी तरह की मूवीज के सुग्गेस्टिव के लिए विजिट करते रहिये । CHUGALBAZ.COM तो इसी के साथ हम लेते है अलविदा फिर मिलेंगे और एक आर्टिकल के साथ तबतक के लिए BYE

चुगली करि चुगलबाज़ ने

Leave a Comment