नया साल आ रहा है और आशा है की आप सभी के जीवन में खुशियां लाएगा ! और उन्ही खुशियों को दो गुना करने के लिए हम लाये है 2022 के Top 5 Web series on Netflix 2022 (Hindi/Eng) मनोरंजन किसे पसंद नहीं होता।
और आज के समय में सभी का समय कीमती है और आधे से ज्यादा समय तो अच्छी movie या Web Series खोजने में ही लग जाता है। तो आपका कीमती समय बचने के लिए आ गए है chugalbaz जोके हर अच्छी movie और web series की चुगली आपसे कर दिया करेगा तो चलिए शुरू करते है चुगलबाज़ी करने में क्यों करे देरी । best hindi web series on netflix 2022
तो इसी के साथ Top 5 Web series on Netflix 2022 (Hindi/Eng) के लिस्ट में नंबर 5 पर आती है
Hollywood, Bollywood और भी काफी लोगो ने जॉम्बीज़ के ऊपर मूवी बनाई पर korean industry ने यह सोच रखा है जब जब जिस जिस चीज पर मूवी या वेब सीरीज बनानी है तो ऐसी बनानी है की लोग देखे और बार बार देखे,
Storyline
स्कुल के एक बच्चा वायरस का शिकार हो चूका है और अब धीरे धीरे पूरा स्कूल और फिर पूरा शहर उस वायरस के लपेट में आ रहे है और स्कूल के बच्चो में से ही कुछ बच्चे बचे है जिनपर पूरी कहानी दिखाई गई है देखना है की वो कैसे बचते है क्या करते है बच पते हैं भी या नहीं । 12 घंटे की सीरीज है मैंने एक बार में देखि थी अगर आपको जॉम्बीज़ मूवी अच्छी लगती है तो must watch है देखे और जरूर बताये कैसे लगी।
इसका भी सीजन 2 आने वाला है सभी जानते है कोरिया ने ज़ॉम्बीज़ मूवी बनाने में पूरी दुनिया को पीछे छोड़ दिया हैं । जैसे train to busan भी एक कल्ट मूवी है । एक से बढ़ कर एक लोग जिन्होंने एक्टिंग को एक नए लेवल पर भेज दिया हैं ।
Top 5 Web series on Netflix 2022 (Hindi/Eng) के लिस्ट में नंबर 4 पर आती है
Storyline
Strangers things कुछ बच्चो का ग्रुप काफी ख़ुशी से अपना बचपन जी रहा होता है। परेशानी तब शुरू हो जाती है जब 11 (Eleven) नाम की एक लड़की उन लड़को के ग्रुप में आ जाती है।क्युकी उसके पास कुछ सुपेरणाचल पावर होती है। जिसके वजह से उससे गलती से दूसरी दुनिया का दरवाजा खुल जाता है जिसके बाद वो और उसके दोस्त किस तरह से उन दिक्कतों का सामना करते हैं Netflix पर आई यह अबतक की सबसे successful सीरीज में से एक है और अब उसका 4th season आया है जरूर देखे (must recommended)
इसके बाद लास्ट सीजन भी आने वाला है और वो कैसा होगा यह देखने का मजा बढ़ जायेगा स्ट्रेंजर थिंग कुछ उन चुनिंदा वेब सीरीज में से आती है जिसके वजह से नेटफिल्क्स का रुतबा बढ़ गया था इंडिया में तो अपना वक़्त निकल कर जरूर देखिएगा आप इसकी दुनिया में खो जायेंगे
Top 5 Web series on Netflix 2022 (Hindi/Eng) के लिस्ट में नंबर 3 पर आती है
The Sandman
Storyline
कहानी सपनो के देवता की जिन्हे एक सदी तक धरती पर कैद कर लिया जाता है तक़रीबार काफी सदियों के लिए और उनकी गैर हाजरी “कैद” के दौरान पूरी दुनिया पर क्या क्या प्रभाव पड़ता है धीरे धीरे उनकी दुनिया ख़तम होने लगती है और पूरी दुनिया में हलचल मच जाती है लोगो को सपने नहीं आते पूरी दुनिया से सपनो का नमो निशान ख़तम हो जाता है जब वो कैद से छूट जाते है तो क्या क्या करते है और किस तरह से अपनी दुनिया को बचते है इस सीरीज मैं देखने को मिलेगा। थोड़ा समय लगेगा स्टोरी से जुड़ने के लिए पर अगर आपने थोड़ा पैसोंस दिखाया तो आपको खुद पता चल जायेगा (Must Watch)
Top 5 Web series on Netflix 2022 (Hindi/Eng) के लिस्ट में नंबर 2 पर आती है
1899
Storyline
कहानी शुरू होती है एक जहाज से जिसपर एक अनजान जहाज से सन्देश आता है जब उस जहाज पर देखा जाता है तो कोई नहीं होता है ऐसा लगता है किसी रहस्य्मय तरीके से सब लोग मर गए है तभी एक बच्चा मिलता है जिसके पर एक अजीब सा पिरामिड होता है जिससे एक एक करके उनकी जान पर भी खतरा होता है जिन्होंने उस बच्चे को खोजै होता है किसी को कुछ समाज नहीं आता है कहानी को आप जितना समय डोज वो उतने ही तेजी से आपके दिमाग को पकड़ लेगी (must watch)
1899 जैसी वेब सीरीज उस वाइन की तरह होती हैं । जो धीरे धीरे चढ़ती हैं और बहुत ही ख़ुशी देती हैं । देखना और देख कर जरूर कमेंट करना आपको कितनी ख़ुशी मिली
इसे भी पढ़े :- क्यों चर्चा में हैं यह मूवी (Tu Jhoothi Main Makkaar)
Top 5 Web series on Netflix 2022 (Hindi/Eng) के लिस्ट में नंबर 1 पर आती है ।
तो अब चर्चा करते है लिस्ट की सबसे खास और बेहतरीन web series की जोकि हल ही में रिलीज़ हुई है जिसका नाम है
Wednesday
Storyline
कहानी एक ऐसी लड़की की जिसके पास कुछ सुपर नेचुरल पावर होती है जो बाकि बच्चो की तरह नहीं होती है जिसे एक ऐसे स्कूल में डाल दिया जाता है जहा उसी के तरह बच्चे होते हैं स्कूल में एक खून हो जाता है जिसके बाद उसे कुछ गड़बड़ लगती है तो वो पुरे स्कूल में घूमती है जांच करती है जिससे उसे कुछ रजो का पता चल जाता है आगे बहुत सी चीजे होती है जोकि आगे जाकर पता लगेगा जरूर जरूर जरूर देखे यह वेब सीरीज (Must Watch )
और इसका सीजन 2 भी बहुत जल्द आने वाला हैं जोकि नेटफ्लिक्स की तरफ से कन्फर्म भी कर दिया गया है हलाकि कबतक आएगा यह कहना थोड़ा कठिन है पर तबतक आप सीजन 1 का लुफ्त उठा सकते हैं ।
मैंने अपना काम कर दिया है आप भी जाये और अपना टाइम अचे कंटेंट को देखने में लगाए आशा है आपको हमारी ये लिस्ट पसंद आई होगी कृपया कर हमें कमेंट में बताये आपकी मनपसंद वेब सीरीज या मूवीज । netflix hindi web series 2022
आप लोग हमें अपनी लिस्ट के बारे में भी सुग्गेस्टिव दे सकते हैं हम पूरी कोशिस करेंगे उसपर रिव्यु करने की
चुगली करि chugalbaz ने