Top 5 Horror Movies of All Time : Face Your Fears

Top 5 Horror Movies के लिस्ट में इसलिए है क्युकी यह मूवी अभी तक की सबसे ज्यादा पसंदीदा मूवी में से एक है और हाल ही में इसका नया सेक़ुअल भी आया है उसे भी जरूर देखे । चुगलबाज़ में आपका स्वागत है । यहाँ आपको मिलेगी सबसे बेहतर और सबसे अच्छी मूवीज और वेब सीरीज की लिस्ट।

The Conjuring movie poster
Top 5 Horror Movies
The Conjuring movie poster

The Conjuring

The Conjuring : ये फिल्म 2013 में रिलीज़ हुई थी और इसकी कहानी परिवार के बीच होते हुए सुपरनैचुरल इवेंट्स पर फोकस करती है। ये फिल्म हॉरर जॉनर के फैन्स के लिए बहुत ही सस्पेंसफुल और रोंगटे खड़े कर देने वाला अनुभव देती है ये मूवी हमारे Top 5 Horror Movies के लिस्ट में सबसे पहली इसलिए है । क्युकी सबसे पहले इस मूवी का बोलबाला हुआ था ।

The Shinning movie poster by chugalbazTop 5 Horror Movies

The Shining

The Shining : ये फिल्म 1980 में रिलीज हुई थी और स्टीफन किंग के उपन्यास का रूपांतरण है। इस मूवी में एक राइटर और उसके परिवार के साथ होती हैं एक हॉन्टेड होटल के बारे में बताया गया है जहां उनके साथ रोंगटे खड़े कर देने वाले इवेंट होते हैं। इस मूवी को एक मास्टर पीस भी बोला जाता हैं क्युकी काफी क्रिस्टिक्स के हिसाब से अभी तक इससे अच्छी मूवी नहीं बानी हैं ।

The Babadook movie posterTop 5 Horror Movies

The Babadook

The Babadook : ये फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी और ये फिल्म एक सिंगल मदर और उसके 7 साल के बेटे के रिश्ते पर फोकस करती है । जहां उन्हें एक सुपरनैचुरल एंटिटी के सामने कुछ रोंगटे खड़े कर देने वाले अनुभवों के बारे में एक्सपीरियंस किया है। इस मूवी को देख कर आपको जरूर मजा आएगा । यह मूवी आपको अपने शुरुआत से ही अपने साथ ले लेती है जिससे आपका ध्यान मूवी से दूर नहीं होता हैं ।

Annabelle movie poster
Top 5 Horror Movies

Annabelle

Annabelle : ये फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी और द कॉन्ज्यूरिंग फ्रेंचाइजी का एक स्पिन-ऑफ है। इस फिल्म में एक पोस्सेसेड डॉल के बारे में बताया गया है जो बच्चों को खतरा देने लगती है। इस मूवी की लोकप्रियता बहुत ही काम समय में और बहुत ही ज्यादा हो गई थी और अभी भी हैं । जिन्हे नहीं पता उनकी जानकारी के लिए बता दे की The Coujuring और Annabella मूवी एक ही यूनिवर्स में हैं । आसान शब्दों में कहा जाये तो एक ही कहानी का हिस्सा हैं ।

The Exorcist movie poster

The Exorcist

The Exorcist : ये फिल्म 1973 में रिलीज हुई थी और अब तक हॉरर जॉनर की सबसे मशहूर फिल्मों में से एक है। इस मूवी में एक पोस्सेसेड बच्ची के बारे में बताया गया हैं जिसका भूत भगाने के लिए पढ़ने वाली प्रीस्ट को बुलाया जाता हैं । यह मूवी काफी पुराणी है पर अगर आप यह सोचते हैं की ये मूवी पुराणी है क्या ही vfx होगा और क्या ही स्क्रीनप्ले होगा तो आप गलत सोचते हैं । अगर हमारा कहा मान कर आपने मूवी देखि तो आप डिसअप्पोइंट नहीं होंगे ।

हमारी Top 5 Horror Movies लिस्ट की कोई भी मूवी देखने से पहले ही बता दू अगर आपको दर लगता है । बहुत ज्यादा तो अपनी जिम्मेदारी पर देखे क्युकी हमारा काम है सिर्फ मूवी की रेकोमेंडेशन देना ।

आशा है आप सभी को हमारी यह Top 5 Horror Movies लिस्ट पसंद आई होगी ोर अगर आपको हॉरर जोनेरा से प्यार है और आप इन मूवीज से भी अच्छी मूवीज जानते है तो कमेंट कर के बताये हम आने वाली मूवी की लिस्ट में आपके सुग्गेस्टिव को जरूर जोड़ेंगे धन्यवाद

और हां दोस्तो, ये Top 5 Horror Movies की सूची सिर्फ शुरुआत है। हॉरर जॉनर के अलग-अलग तरह के मूवीज हैं जिनका अनुभव आपको रोंगटे खड़े कर सकता है। जैसे की “साइको” अल्फ्रेड हिचकॉक के तरफ से, “हैलोवीन” जॉन कारपेंटर के तरफ से और भी बहुत सारे हैं और ऐसे ही बेहतरीन मूवीज के लिस्ट के लिए बने रहिये हमारी वेबसाइट के साथ और एक्स्प्लोर कीजिये बेस्ट मूवीज और वेब सीरीज।

इन फिल्मों के साथ-साथ आपको उनके सीक्वल और स्पिन-ऑफ भी देखने को मिल सकते हैं जिनका अनुभव भी आपको रोंगटे खड़े कर सकता है। जैसे की “द कॉन्ज्यूरिंग” के अलग-अलग सीक्वल और “एनाबेले” फ्रेंचाइजी।

और अगर आपको सुपरनैचुरल या हॉन्टेड एंटिटीज के बारे में और भी जानना है तो आप “द हॉन्टिंग ऑफ हिल हाउस” या “अमेरिकन हॉरर स्टोरी” जैसे टीवी सीरीज भी देख सकते हैं।

इन सभी मूवीज और टीवी सीरीज के अलग-अलग तरह के एलिमेंट्स हैं जो आपको बहुत ही दिलचस्प और रोंगटे खड़े कर देने वाले अनुभव देते हैं। तो अगर आप भी हॉरर जॉनर के फैन्स हैं तो इन सभी मूवीज और टीवी सीरीज को जरूर देखें।

चुगली करि चुगलबाज़ ने

Leave a Comment