SathyaPrem Ki Katha Movie Review : वैसे तो सभी जानते है मूवी के मामले में 2022 कुछ ज्यादा खास नहीं था , पर एक मूवी आती है ( Bhool Bhulaiya 2 ) जिसकी Movie के साथ साथ जोड़ी भी Hit होती है , तो उसी जोड़ी को बरक़रार रखते हुए 29 june 2023 को रिलीज़ हो चुकी है , Kartik & Kiara की नयी मूवी SathyaPrem Ki Katha ….
SathyaPrem Ki Katha Movie Cast
जैसा की हमने बताया की मूवी की कास्ट में मैं रोले दोबारा से निभाते हुए दिखेंगे Kartik Aaryan और Kiara Advani पर उन्ही के साथ मूवी में चार चाँद लगते हुए दिखेंगे ये Actor और Actress :- ( Kiara Advani As Katha ) ( Kartik Aaryan As Satyaprem ) ( Gajraj Rao As Narayan ) ( Shikha Talsania As Sejal ) ( Naveen Singh As Author ) ( Supriya Pathak As Diwali )और भी बेहतरीन star Cast के साथ इस मूवी को बनाया गया है ।
SathyaPrem Ki Katha Movie Story
देखिये बात की जाये मूवी की story की तो ये मूवी सत्यप्रेम उर्फ़ सत्तू जिसका किरदार निभा रहे है ( कार्तिक आर्यन ) और कथा जिसका किरदार निभा रही हैं ( किआरा अडवाणी ) के चारो और घूमती है । सत्तू जोकि vakalat की तयारी करते हुए फ़ैल हो जाता है । फिर उसका दिनचर्या कपडे धोना , बर्तन धोना , साफ़ सफाई हो जाती है , मम्मी की ताने बेहेन के ताने खा खा कर बच्चारा सत्तू अपनी लाइफ गुजरता है पर सत्तू के पापा उसके बेस्टफ्रेंड होते है जिनसे वो अपने बाते शेयर करता है , इन सब कारनामो के आलावा एक और जरुरी काम करता है सत्तू , और वो है जलना , दोस्तों से , पड़ोसियों से हर उस वयक्ति से जिसकी शादी हो रही है या होने वाली है , सत्तू जी सब्बसे जलते है , अब जलन मिटने की दवा मतलब “कथा” जी ( किआरा अडवाणी ) आती है । हमारे सत्यप्रेम जी की लाइफ में अब सत्तू भाई को है किआरा पर क्रश , मतलब कथा पर क्रश अब कथा जी का पहले से ही है बॉयफ्रेंड , जैसे ही पता चलता है की कथा जी का हुआ है ब्रेकअप साहब पहुंच जाते है कथा जी के घर अब कुछ ऐसी परिस्थिति आती है की कथा जी के पापा कथा की शादी सत्तू से कर देते है , शादी होती तो है पर कथा जी को मंजूर नहीं होती है , अब कैसे जीवन बदलता है और क्या बदलाव आता है सत्तू भाई की लाइफ में यह तो आपको मूवी देख कर ही पता चलेगा ।
Satyaprem Ki Katha :- और पढ़िए ——————-
SathyaPrem Ki Katha Movie Cast Performance
बात करे SathyaPrem Ki Katha Movie Cast Performance की तो सभी की परफॉरमेंस एकदम परफेक्ट है । सभी अभिनेता और अभिनेत्री अपने कैरेक्टर में ढले हुए दिखाई देते है । चाहे वो कार्तिक आर्यन हो या गजराज जी जैसे बेहतरीन अभिनेता सभी एक से बढ़कर एक परफॉरमेंस देते हैं ।