Realme Narzo N53 – भारतीय बाजार में नया स्मार्टफोन लॉन्च !

Realme Narzo N53 में 6.74 इंच का 90Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले और एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 के दमदार कॉम्बिनेशन के साथ Realme ने अपना नया स्मार्टफोन भारत में लांच कर दिया है। जिसमे आपको मिल रहा है। 50 MP का AI  प्राइमरी कैमरा और 8 MP का फ्रंट कैमरा साथ ही 5000 MaH का बेटरी बैकअप तो चलिए जानते है और क्या क्या है Realme Narzo N53 में .

Realme Narzo N53

Realme Narzo N53 के विशेषताएं और स्पेसिफिकेशंस

Realme ने Realme Narzo N53 में 6.74 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसकी  ब्राइटनेस 450 निट्स तक है। और इसका रिफ्रेश रेट 90Hz, टच सैंपलिंग रेट 180Hz तक है।  यह स्मार्टफोन Octa Core Unisoc T612 SoC पर काम करता है। इस फोन में 6GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। और साथ ही यह फोन 6GB तक वर्चुअल रैम को भी सपोर्ट करता है। Realme का यह स्मार्टफोन  Realme UI 4.0 पर काम करता है जोकि एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड है |

Realme Narzo N53 Design and Display Features ( डिज़ाइन और डिस्प्ले विशेषताएं )

Realme ने इस बार अपने बाकी फ़ोन से ज्यादा स्लिम बनाया है। Narzo N53 को ,और इसका आकर्षक और स्लिम डिज़ाइन रेआलमे के ग्राहकों को काफी पसंद आने वाला है। साथ ही इसका बड़ा डिस्प्ले और नॉच के साथ उपलब्ध है।

Realme Narzo N53 Processor details ( प्रोसेसर विवरण )

अब बात करे इसके प्रोसेसर की तो इसका प्रोसेसर काफी शक्तिशाली है। क्युकी इसमें Unisoc T612 प्रोसेसर का प्रयोग किया गया है। जोकि आपको फ़ोन यूज़ करने के अनुभव को काफी अच्छा बनता है । साथ ही काफी तेज़ स्मार्टफोन भी बनता है। 

Realme Narzo N53 Battery and Charging Capabilities ( बैटरी और चार्जिंग क्षमताएं )

Realme Narzo N53 में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है। जोकि 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। जिसकी मदद से ये फ़ोन  सिर्फ 30 मिनट्स में 0 से 50 प्रतिशत चार्ज हो सकती है। जोकि आपका समय बचता है।

Realme Narzo N53 Camera Features ( कैमरा विशेषताएं )

कैमरा की विशेषताओं के बारे में बात करें तो Realme Narzo N53 में 50 मेगापिक्सल का AI प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। जोकि फोटो लेने में काफी मदद करेगा।  और बेहतरीन फोटो देखने को मिलेगी।

Realme Narzo N53 Storage and Memory  ( स्टोरेज और मेमोरी विकल्प )

Realme Narzo N53 में दो वेरिएंट देखने को मिलते है। जिसमे पहला  4GB Ram + 64GB Rom (मेमोरी) स्टोरेज वाला वेरिएंट देखने को मिलता है साथ ही  दूसरा वेरिएंट 6GB Ram + 128GB Rom स्टोरेज वाला वेरिएंट देखने को मिलता है।

Realme Narzo N53 Price and Availability in the Indian Market (भारतीय मार्केट में मूल्य और उपलब्धता )

Realme Narzo N53 में दो वेरिएंट देखने को मिलते है। जिसमे पहला  4GB Ram + 64GB Rom (मेमोरी) स्टोरेज वाला वेरिएंट देखने को मिलता है जिसकी कीमत 8,999 रुपये है। वहीं दूसरा वेरिएंट 6GB Ram + 128GB Rom स्टोरेज वाला वेरिएंट देखने को मिलता है। की कीमत 10,999 रुपये है।  ग्राहकों को Realme फोन खरीदने पर HDFC Bank कार्ड से खरीदारी पर Extra 1 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। Realme Narzo N53 की बिक्री 24 मई से शुरू होगी।

 यह फोन Realme ऑनलाइन स्टोर और ई-कॉमर्स साइट Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। पहली सेल के तहत लोअर वेरिएंट पर 500 रुपये और हायर वेरिएंट पर 1000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। कलर ऑप्शन के लिए यह Feather Black और Feather Gold कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। 

हम ऐसे ही बेहतरीन फ़ोन आपके लिए लाते रहेंगे ऐसे ही और पोस्ट के लिए बने रहिये Chugalbaz.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
😶 ये क्या देख लिया 😶 Animal Movie Review Animal Trailer Review रणबीर का Animal अवतार Amazon Great Indian Festival 2023 इतने सस्ते में मिलेंगे बेहतरीन Mobiles Kalki 2898 AD :- श्री राम से कल्कि बने प्रभास OMG 2 teaser 2023 : अक्षय कुमार भगवान् शिव के रूप में