Pathaan movie Trailer जिसका हम सभी को था इंतजार वो घडी आ चुकी हैं। आखिर Pathaan के वनवास का समय ख़तम हो ही गया। भरपूर एक्शन के साथ काफी चीजे है। ट्रेलर में जानिए बहुत कुछ चुगलबाज़ के साथ
Pathaan movie trailer review in hindi
तो टेलर के शुरुआत में ही बता दिया गया की एक टेरर ग्रुप है ऑउटफिट x के नाम से जो बिना किसी मकसद के सिर्फ प्राइवेट कॉन्ट्रैक्ट पर काम करते हैं और Pathaan movie trailer में ही हमें यह भी पता चलता है की जॉन अब्राहम जोकि काफी हद तक ऑउटफिट X के बॉस लग रहे हैं और इस बार ये ग्रुप कुछ बड़ा प्लान कर रहा है और इस बार निशाने पर हमारा देश हिंदुस्तान हैं। और फिर वही हीरो की एंट्री मतलब हमारे और आप के चहिते शाह रुख खान की जिनके कंधो पर जिम्मेदारी दी जाती है की भईया अब देश को बचने की जिम्मेदारी आप की है और अब दीपिका भी पठान ( Shah Rukh Khan ) का साथ देती नजर आएँगी और अब कहानी में क्या क्या ट्विस्ट देखने को मिलता है यह तो मूवी देख कर ही पता चलेगा ।

Pathaan movie release date
अब तो बस जल्दी से इंतजार है Pathaan full मूवी 25 जनवरी 2023 का । टिकट हो चुकी है बुक और मैं और मेरी टीम पूरी तरह से तैयार है ।आप भी जरूर बताये आप कितने तैयार है Pathan Movie के लिए।

क्या क्या है ट्रेलर में ?
वीएफएक्स और एक्शन का जबरदस्त कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी पठान में । ट्रेलर देखने के बाद पता चलता है की शाह रुख खान ने इस बार अपनी कमबैक मूवी में किसी भी तरह की कोई भी कसार और छूट नहीं दी हैं पर साथ ही यह भी देकना है की क्या जितनी हाइप ट्रेलर ने बनाई है क्या मूवी में भी उठना मजा आता हैं ?

क्या खास है Pathaan movie trailer में
पठान 25 जनवरी 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज़ होगी । Pathaan movie 2023 के सबसे पहले महीने में आ रही है और यह शाह रुख खान की कमबैक मूवी भी होने वाली हैं इसलिए शाह रुख खान पूरी जी जान से लगे हुए हैं मूवी के प्रमोशन में ।
क्या हैं चुगलबाज़ की राय ?
दखो दोस्त लोग मैं चुगलबाज़ और जहा तक मेरी राय की बात है तो शाह रुख खान की अभी तक की मूवी देखने के बाद मई कह सकता हु की शाह रुख खान ही पुरे बॉलीवुड में इकलौता आदमी है जो इतने सक्सेस के बाद भी कुछ नए तरीके की मूवी लेके आता है । और अभी तक का रिकॉर्ड देखते हुए और साथ ही ट्रेलर देखने के बाद मेरा मन तो एहि कहता है की मूवी में दम तो लग रहा है और भाई साफ़ साफ़ बोलू तो मैं हु shah rukh khans जबरा फैन तो मैं तो जाऊंगा देखने।My Point of view देखो यह तो हो गई मजाक की बात अब थोड़ा सीरियस हो जाते है तो भई जहा तक है मेरी बात तो मुझे लगता है की ट्रेलर में पूरा कांसेप्ट तो क्लियर कर ही दिया है की एक विलन है जो हिंदुस्तान पर अटैक करने वाला है और शाह रुख खान जोकि एक स्पाई हैं वो अब देश को बचने वाले है और कौन हैं इन सभी के पीछे बहुत सी चीजे पता चल गई और बहुत सी चीजे जानना बाकि है बहुत ही जल्दी मतलब बहुत ही जल्दी सबका खुलासा होगा
चुगली करि Chugalbaz ने