OMG 2 Movie teaser आ चूका है, Akshay Kumar, Pankaj Tripathi और Yami Gautam सहित Arun Govil भी नजर आएंगे Shri Ram के रोल में, 11 August को आ रही है OMG 2 Movie.
Table of Contents
सावन का महीना प्रभु शिव को समर्पित होता है, और ऐसे में भगवान् शिव का रोल निभाते नजर आएंगे Akshay Kumar अपने आने वाली फिल्म OMG 2 में जिसका आज के दिन टीज़र रिलीज़ कर दिया गया है। इस साल बहुत सी बड़ी मूवीयों के टीज़र आए और कुछ समय बाद उनकी मूवी भी आई जहा कुछ फिल्में बॉक्सऑफिस और जनता के बीच Hit हुईं, तो वहीं कुछ मूवी बुरी तरीके से Flop हुईं। और आज एक और मूवी का टीज़र रिलीज़ हुआ है। जिसका नाम है OMG 2 पर आज हम OMG 2 के teaser के बारे में बात करेंगे।
OMG 2 की कहानी (Storyline)
तो आप सभी को बता दे की OMG 2 2012 में आई OMG का सीक्वेल है। जहा हम सभी को 2012 वाली OMG में नास्तिक कांजीलाल मेहता की कहानी देखने की लिए मिली थी। वही इस बार हमें 2023 वाली OMG 2 में एक आस्तिक भक्त की कहानी देखने को मिलेगी , जिसका नाम कांतिशरण मुत्गल है , जोकि पूरी तरह शिवभक्ति में लीन रहता है। कहानी भक्त और भगवन की है , जिस तरह इस बार मूवी की टैग लाइन है की “रख विश्वास , तू है शिव का दास” मूवी की पूरी तरीके से अच्छे से व्याख्या करती है। कांतिशरण जी का मनना होता है की बुरे हालात में की गई प्रार्थना भगवान् को भक्त तक खींच लती है , कहानी में ट्विस्ट तब आता है जब कांतिशरण के जीवन में एक बहुत बड़ी समस्या कड़ी हो जाती है , और ऐसी परिस्तिथि में भी कांतिशरण का विश्वास अपने आराध्य से बिलकुल नहीं डगमगता और कांतिशरण का अडिग विश्वास को देखकर भोलेनाथ खुश होकर खुद उसकी मदद करने के लिए आ जाते है ,
OMG 2 कैसी होगी
अगर 2012 वाली OMG को देखा जाये तो वो मूवी काफी Hit हुई थी , पर साथ ही काफी लोग आजतक भी उस मूवी से नाखुश रहते है , और जब किसी धर्म , मजहब , समुदाय , लिंग या किसी भी ऐसे Topic पर मूवी बनती है तो सभी चीजों का अच्छे से ख्याल रखना चईयेः , हाल ही में आयी Adipurush Movie के साथ भी ऐसा ही हुआ था , तो अगर इन सभी चीजों का ध्यान रखते हुए मूवी बनाई जा रही है और जिस तरह से अभीतक OMG 2 मूवी का क्रेज देखते हुए यह कहा जा सकता है की मूवी हिट हो सकती है।
OMG 2 Movie Star Cast
Written & Directed by Amit Rai
Produced by Aruna Bhatia, Cape Of Good Films
Produced by Viacom18 Studios, Jyoti Deshpande, Ajit Andhare
Produced by Swaroop Paresh Rawal, Hemal A. Thakkar
Produced by Vipul D. Shah, Ashwin Varde, Rajesh Bahl
Creative Producer: Dr. Chandraprakash Dwivedi
Co-Producer: Vedant Baali
Story, Screenplay & Dialogues: Amit Rai
Director Of Photography: Amalendu Chaudhary
Music by Vikram Montrose, Hansraj Raghuwanshi, Djstrings, Pranaay, Sandesh Shandilya
Lyrics by Shekhar Astitwa, Hansraj Raghuwanshi, Djstrings, Kabeer Shukla, Ginny Diwan, Sandesh Shandilya
Editor: Suvir Nath
OMG 2 Release Date
सावन का समय है और अक्षय कुमार और मूवी के मेकर्स ने काफी चालाकी दिखते हुए 11 अगस्त 2023 को movie की Release date रखी है