M3GAN Review in hindi
M3GAN Review :- कहानी एक लड़की केडी जिसका कोई भी दोस्त नहीं है जिसने छोटी सी उम्र में एक एक्सीडेंट में अपने माता पिता को खो दिया । जिसके बाद वो अपने मौसी के साथ रहती है । उसकी मौसी एक robot science engineer होती है जोकि अपने नए प्रोजेक्ट पर काम कर रही होती हैं । जिसका नाम होता है Model three generative android जिसे short में M3GAN कोई दोस्त न होने के कारण वो बहुत उदास रहती है । केडी काफी उदास रहती है उसकी मौसी भी उसे समय नहीं दे पति है जिससे वो अपने नए प्रोजेक्ट m3gan के पास लेकर जाती है तो शुरू करते है चुगलबाज़ी
M3GAN किस बारे में है ? M3GAN Review :-
M3GAN Movie जोकि एक Horror/SCi-Fi Thriller के ऊपर दर्शाई गई है जिसमे एक M3GAN नाम की A.I robot होती है जोकि किस तरह से आतंक फैलाती है देखने को मिलेगा । M3GAN Review
M3GAN Movie क्यों देखना चाइये ? M3GAN Review :-
बिलकुल फ्रेश कांसेप्ट है । हलाकि हम chucky और Annabelle जैसी मूवी देख चुके है जोकि होर्रर बेस्ड मूवीज है । पर M3GAN मूवी में बिल्किल नया कांसेप्ट लाया गया है जिसमे M3GAN एक A.I रोबोट होती है जो आगे जाकर लोगो को नुकसान पहुँचती है। हलाकि यह काफी अच्छा कांसेप्ट है क्युकी किस तरह लॉफ A.I पर निर्भर होते जा रहे है । और A.I चाहे तो क्या क्या कर सकता है । यह आपको मूवी में देखने को मिलेगा । किस तरह उसका बिहेवियर बदलता है वो खुश होती है उसे गुस्सा आता है । जिस तरह से मूवी के मेकर्स ने एक human emotion का टच दिया है । मूवी में 4 चाँद लग जाते है फिर वो उसे यूज़ करके कितनी तभी करती है ।
AVATAR 2 को दी टक्कर करे काफी रिकॉर्ड अपने नाम : –
M3GAN MOVIE COLLECTION :- रिकॉर्ड की बात करे तो 12 मिलियन डॉलर्स में बानी इस मूवी ने अपने पहंले ही Week के में 50 मिलियंस डॉलर्स का कलेक्शन कर लिया ।
M3GAN CAST
- Amie Donald as M3GAN
- Jenna Davis as the voice of M3GAN
- Allison Williams as Gemma
- Violet McGraw as Cady
- Jen Van Epps as Tess
- Brian Jordan Alvarez as Cole
- Jack Cassidy as Brandon
- Ronny Chieng as David Lin
- Amy Usherwood as Lydia
- Lori Dungey as Celia
- Stephane Garneau-Monten as Kurt
- Arlo Green as Ryan
- Kira Josephson as Ava