Jawan Shah Rukh Khan की आने वाली Film हैं। जिसके Director Atlee Kumar हैं। और producer Shah Rukh Khan की वाइफ Gauri Khan हैं। इस Film में Starring Shah Rukh Khan, Nayanthara, Vijay Sethupathi and Deepika Padukone (in a special appearance) मुख्य भूमिका निभाएंगे।
आखिर वो समय आ ही गया जब हमें शाह रुख कहँ का विलन रोले देखने को मिलेगा , आज अभी रिलीज़ हुआ Jawan Official Hindi Prevue और आते ही record दर्ज कर दिया है , Jawan official Release Date भी Prevue के लास्ट में बताई गई है ,
Intresting About Jawan
jawan के ट्रेलर में देखने को मिलता है की इस बार शाह रुख खान कोई भी कस्र नहीं छोड़ना चाहते है , बैकग्राउंड में चल रहा BGM और स्क्रीन पर shah रुख खान दोनों ही दिल लूटने के लिए काफी है ।
Jawan Release Date
Jawan के ट्रेलर रिलीज़ के दौरान ही मूवी की रिलीज़ डेट भी बताई गई है जोकि 7 Sep 2023 होने वाली है । जवान की रिलीज़ डेट को अगस्त से हटा कर आगे बढ़ाया गया था । जिससे उसे और भी अच्छे तरीके से दर्शको के सामने पेश किया जा सके ।
Jawan Movie Cast
इस बार शाह रुख खान किसी भी तरह का चांस नहीं लेना चाहते है , इसलिए उन्होंने हर चीज का धयान रखा है , फिर चाहे वो Background Music हो या फिर VFX हो या चाहे Movie की Cast इसलिए उन्होंने एक से बढ़कर एक अदाकारों को अपने मूवी में शामिल किया है जहा मैं लीड तो दुनिया जानती है Shah Rukh Khan करेंगे और उनका साथ देने के लिए Nayantara ,Vijay Sethupathi and Deepika Padukone (in a special appearance) भी शामिल होंगी