तो दर्शको जैसा की आप जानते है । दुनिया में अगर कोई रील के साथ साथ रियल लाइफ में भी हीरो है । तो शायद ही कोई vidyut Jammwal का नाम भूले । एक्टिंग के साथ ही अपने देश से जुड़ा होना बल्कि देश की मिटटी से जुड़े होना कैसा होता है । आप Vidyut Jammwal को देखकर समझ सकते है । तो आज हम बताएँगे आपको Vidyut jammwal की आने वाली Much Awated मूवी IB71 के बारे में जिसका आज ही ट्रेलर लांच हुआ है ।
Table of Contents
IB71 Movie
ये मूवी भारत के इतिहास में हुए कुछ कभी न भुला पाने वाले घटना के ऊपर बनने वाली फिल्म है । कितनी अजीब बात है । आज के समय में लोगो को मूवी से पता चलता है । की हमारे अतीत में कितने लोगो ने बलिदान दिया । पर एक तरफ हमारे भारतीय सिनेमा का भी सम्मान करना पड़ेगा की कुछ लोग है । जिन्होंने थान रखा है की किसी का भी बलिदान ऐसे ही भुलाया नहीं जा सकता । इतने बड़े लोग जो कर गए है । आज के समय पर कुछ नहीं तो काम से काम उनका बलिदान याद रखा जाये यह भी काम नहीं ।
IB71 Real Story
जिन लोगो को नहीं पता तो उन्हें बता दे । की IB71 एक मूवी है जो IB71 एक देशभक्तिपूर्ण जासूसी थ्रिलर सच्ची घटनाओं पर आधारित एक अनकही कहानी है । जहां आईबी एजेंट देव जामवाल (विद्युत जामवाल) देश को बचाने के लिए एक शीर्ष गुप्त मिशन पर है। 30 एजेंट, 10 दिन, और 1 टॉप सीक्रेट मिशन जो 50 साल तक छिपा रहा!इस अविश्वसनीय सच्ची कहानी के साक्षी बनें जिसने हमें 1971 के भारत-पाक युद्ध में जीत दिलाई। IB 71.
Vidyut Jammwal’s first movie as a producer
निर्माता के रूप में विद्युत जामवाल की पहली फिल्म है, जिसमें उनके प्रोडक्शन हाउस – एक्शन हीरो फिल्म्स, टी-सीरीज़ और रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ, राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संकल्प द्वारा निर्देशित, 3 देशों, 30 एजेंटों, 10 दिनों और 1 टॉप की कहानी है। गुप्त मिशन।
IB71 Movie Budget
तो इसी के साथ बात करे मूवी के बजट की तो मूवी का बजट लगभग 50 से 60 करोड़ के बेच आका गया है । साथ ही अभी कोई पक्की खबर नहीं आई है इससे रिलेटेड । अब जब vidyut Jammwal भी प्रोडूसर में से एक ही है । ऐसा नहीं है । की बजट बढ़ गया हो । क्युकी काम बजट में अच्छी मूवी देना bollywood की पुराणी निशानी है । खर बजट मूवी के सेटअप से लेकर हर चीज को देखकर रखा जाता है । बाकि इस बारे में कभी और बात करेंगे
IB 71 trailer
IB71 Release Date
बात करे अगर मूवी के official Release Date की तो वो ट्रेलर के साथ ही बता दी गई है । जोकि 12th May राखी गई है । आप मूवी देखने जायेंगे या नहीं । साथ ही आपकी VIdyut की कौन सी मूवी सबसे ज्यादा अच्छी लगी कमेंट करके जरूर बताइयेगा आशा है । जल्द ही मिलेंगे