Cirkus Movie Review

circus movie 2022
circus movie 2022

Cirkus Movie Review 

Cirkus Movie Review रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित मूवी सर्कस जिसका सभी को इंतजार था , वो आ चुकी है पर इस बार कॉमेडी देखने गए पर है नहीं पाए पूरी मूवी देखे तो इक्का दुक्का जगह ही ऐसी होगी जहा पर आपको हसी आएगी .

Cirkus Morning occupancy 

पहली बात की मूवी थी रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित और दूसरी बात इतनी बड़ी स्टार कास्ट सभी ने उमीदे लगा राखी थी की यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास जरूर करेगी पर अभी सुबह की ऑक्यूपेंसी रिपोर्ट के हिसाब से सिर्फ 15 – 18 प्रतिशत ही मापी गई है । ऑक्यूपेंसी रिपोर्ट आने के पश्चात रोहित शेट्टी की हालत थोड़ी ख़राब है . परन्तु अभी शाम की ऑक्यूपेंसी रिपोर्ट का आना अभी भी बाकि है

Cirkus Movie Concept  

तो मूवी का कांसेप्ट कुछ ऐसा हैं की एक अनाथालय होता है जिसका नाम होता है जमनादास अनाथालय और वह के 2 जुड़वाँ बच्चो बार एक तरह का एक्सपेरिमेंट होता है जिसका करने का रीज़न होता है की सभी को यह बताया जा सके की ब्लड रिलेशन जैसा कुछ नहीं होता है सब अबरिंगिं की बात होती है जिसकी परवरिश जैसी होती है वो वैसा ही बन जाता हैं

Cirkus Movie Story in hindi 

तो अगर बात करे मूवी के स्टोरी की तो जैसे आप सभी को ट्रेलर देख के पता चल गया होगा की Cirkus  मूवी में रणवीर सींग और वरुण शर्मा के डबल रोले हैं और उन दोनों के नाम हैं रॉय और जॉय । रॉय जिसका रोले रणवीर सींग ( Ranveer singh  ) और जॉय जिसका रोले वरुण शर्मा ( Varun Sharma ) निभा रहे हैं । कहानी की शुरुआत होती है बंगलोरे में जहा रॉय और जॉय रहते है और उनके हमशकल रहते है उठी में । असली कहानी की शुरुआत तब होती है जब यह चारो एक जगह पर मिलते हैं । और कन्फूजन शुरू हो जाती है। उठी में जो हमशकल्स होते है वो एक सर्कस चला रहे होते हैं । और उठी वाले रॉय के पास एक पावर होती है की उसे बिजली से कुछ भी नहीं होता है । जिससे वो काफी कारनामे करता है और एक काफी कामयाब सर्कस चला रहा होता है ।

 

यह कहानी  मशहूर इंग्लिश लेखक विलियम शेक्सपियर द्वारा लिखित एक नाटक द्वारा लिया गया एक अडॉप्टेशन है  नाटक का नाम है “कॉमेडी ऑफ़ एर्रोर्स” हलाकि यह कहना गलत नहीं होगा की इस बार रोहित शेट्टी ने बाकि मोवीयों की तरह कमल करने में शायद थोड़ा चूक गए हैं 

 

 

cirkus movie
cirkus movie

 

Cirkus Movie cast & Crue

कलाकार : रणवीर सिंह, वरुण शर्मा, जॉनी लीवर,संजय मिश्रा, जैकलीन फर्नांडिस, पूजा हेगड़े, , सिद्धार्थ जाधव, मुरली शर्मा

सिद्धार्थ जादव जिनकी तारीफ करनी ही पड़ेगी मजा अगर मई कही मूवी में हँसा हु तो मन्ना पड़ेगा उसमे काफी बड़ा हाथ था सिद्धार्थ जादव का , ये जब जब स्क्रीन पर आये तब तब ऐसा लगा की है कुछ कॉमेडी मूवी चल रही हैं

उसी में से एक और अनिल चैटर्जी भी जिसने मूवी में थोड़ी जान फुक दी

बाकि झॉंई लीवर और संजय मिश्रा जैसे धुरंदर लोगो को सही से टाइम नहीं मिला और संजय मिश्रा ने इस बार कॉमेडी से ज्यादा एक्टिंग पर ध्यान दिया पर साथ ही संजय मिश्रा सर ने भी मूवी को बांध कर रखा पर कोई कितना भी धुरंदर क्यों न हो अगर स्टोरी में डैम नहीं हो तो कोई चाह कर भी कुछ नहीं कर सकता हैं

 

आखिर क्यों देखे 

अभी फ़िलहाल तो कुछ कहना सही नहीं होगा पर आप इस मूवी को एक टाइमपास मूवी की तरह देख सकते हैं पर मैं सच बताऊ तो मै आपको रेकमेंड नहीं करूँगा क्युकी ये मेरे टाइप की मूवी नहीं थी हलाकि मेरी कोई दुश्मनी नहीं है रोहित शेट्टी से पर मै यही कहूंगा की मूवी देखने जा रहे हो तो किसी भी तरह की उम्मीद लगा कर मत जाना

 

चुगली करि Chugalbaz ने 

1 thought on “Cirkus Movie Review”

  1. Pingback: Pathaan Movie Trailer Review In Hindi 2023 » Chugalbaz.com

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
😶 ये क्या देख लिया 😶 Animal Movie Review Animal Trailer Review रणबीर का Animal अवतार Amazon Great Indian Festival 2023 इतने सस्ते में मिलेंगे बेहतरीन Mobiles Kalki 2898 AD :- श्री राम से कल्कि बने प्रभास OMG 2 teaser 2023 : अक्षय कुमार भगवान् शिव के रूप में