“Chhaava” मराठा साम्राज्य के वीर योद्धा संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित एक ऐतिहासिक फिल्म है, जिसे प्रसिद्ध निर्देशक लक्ष्मण उतेकर ने निर्देशित किया है। फिल्म में मराठा साम्राज्य की वीरता, संघर्ष और बलिदान को दर्शाया गया है। आइए जानते हैं इस फिल्म की विस्तार से समीक्षा।

Table of Contents
फिल्म की मुख्य जानकारी

Movie Review : छावा
निर्देशक | लक्ष्मण उतेकर |
मुख्य कलाकार | विक्की कौशल (संभाजी महाराज के रूप में), अभिनेत्री : रश्मिका मंदाना , सहायक कलाकार : अक्षय खन्ना, आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता, विनीत कुमार सिंह, डायना पेंटी, संतोष जुवेकर |
संगीत | A.R Rahman |
अवधि | 2 Hrs 45 Min |
भाषा | हिंदी, मराठी |
शैली | ऐतिहासिक, पीरियड ड्रामा |
रिलीज़ डेट | 14 Feb 2025 |
रेटिंग
“छावा” की कहानी
“छावा” की कहानी ऐसे समय से शुरू से होती हैं , जब मराठो के सिर का ताज छत्रपति शिवजी महाराज का निधन हो जाता है , और उनके पुत्र छत्रपति संभाजी जी महाराज उर्फ़ “छावा” (छावा का अर्थ होता हैं , “शेर का बच्चा” ) उनकी शौर्य गाथा को और साथ ही उनके सपने (पूर्ण स्वराज ) को साथ में लिए औरंजेब के नाक में दम कर देते हैं, !
“Chhaava Movie” का निर्देशन और सिनेमैटोग्राफी
अब बात करें छावा मूवी के निर्देशन में सिनेमैटोग्राफी के बारे में तो इसका निर्देशन तो आप जानते हैं लक्ष्मण उतरकर जी द्वारा किया गया हैं ,
और इसके सिनेमैटोग्राफी की गई है सौरव गोस्वामी द्वारा एक से एक अच्छे सीन जो हमें बांध के रखते हैं मूवी में इधर-उधर नहीं जाने देते हैं और उसी का फायदा उठाते हुए हमारे डायरेक्टर लक्ष्मण टेकर जी हमें उसे समय में ले जाने में काफी हद तक सफल दिखाई देते हैं,
अभिनय






अब बात करेंगे मूवी में सभी एक्टरों के अभिनय के बारे में तो मैं सबसे पहले शुरू करना चाहूंगा ( Vickey Kaushal ) विकी कौशल से, भाई साहब किस तरीके से विकी कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन को पर्दे पर उतारा है
विकी कौशल जी के साथ पर्दे पर जान डालते नजर आए (Vineet Kumar Singh) विनीत कुमार सिंह जो की कवि कैलाश जी जी का अभिनय करते हैं,
( Ashutosh Rana ) आशुतोष राणा जी को भी बहुत कम समय दिया गया है जो की संभाजी के सेनापति का रोल निभा रहे हैं पर आशुतोष राणा जी को बहुत लिमिटेड समय के लिए रखा गया है पता नहीं क्यों पर उनको सही से लक्ष्मण जी उपयोग नहीं कर पाए पर्दे पर दिखाने के लिए
बात करे(Akshaye Khanna) अक्षय खन्ना जी की तो वो औरंगजेब का रोल निभा रहे हैं क्या बखूबी तरीके से निभाया भाई साहब देखकर लगता ही नहीं कि यह रोल निभा रहे हैं कसम से इन्हें अब कुछ समय के लिए छुप के रहना चाहिए क्योंकि अगर जहां दिख गई वही इनके साथ कुछ गड़बड़ हो सकती है इतनी बेशुमार इतनी बेहतरीन कलाकारी की है , की कोई भी जब जब यह मूवी देखेगा तो इनसे नफरत करेगा , हां समय को थोड़ा काम मिला है , अधिकतर समय विकी कौशल को ही परदे पर दिया गया है ,
(Rashmika Mandana )रश्मिका मंदना जोकी संभाजी की पत्नी येसुबाई जी का किरदार निभा रही है स्क्रीन टाइम काफी काम था, इसकी वजह यह भी हो सकती है की ये अच्छे से मराठी एक्सेंट पकड़ नहीं पाई,
अब बात करेंगे हम ( Divya Dutta) दिव्या दत्ता जी की जो की सोयराबाई का रोल मिला है, जिन्होंने जब-जब पर्दे पर अपनी दस्तक थी उसे रोल के साथ काफी निखर कर बाहर आई पर से इनको भी स्क्रीन टाइम बहुत कम मिला बहुत ही ज्यादा कम,
इसे भी पढ़े :- hindi-dubbed-top-7-movies-on-amazon-prime-2023
डियाना पेंटी जी ने जीनत का रोल निभाया है इनका रोल भी काफी अच्छा था इन्हें भी काफी और अच्छे तरीके से उपयोग किया जा सकता था,इनका रोले बहुत काम था ,आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं की मूवी में जब-जब अक्षय खन्ना मूवी में पर्दे पर आते हैं तब तक कही -कही इन्हें दिखाया जाता है
संगीत और बैकग्राउंड स्कोर

बात करे संगीत की तो मूवी में संगीत और बैकग्राउंड स्कोर A R Rehman जी ने दिया है , पर मूवी के गाने इतने खास नहीं लगते हैं , मतलब आप मुश्किल ही उन गानो को याद रख पाएंगे , जैसे Kesri movie के गाने teri Mitti या और कोई पर A R Rehman का बैकग्राउंड स्कोर ठीक था , मूवी में लोगो को लास्ट में यह बांध कर रखता है , रोने पर भी मरजबूर कर देता हैं
“छावा” फिल्म की खास बातें

छावा मूवी में खास है वैसे तो बहुत सी खास बाते हैं पर मैं आपको उनमे से 2 सबसे खास बताता हु ,
(1 ) विकी कौशल की एक्टिंग यह समझ लीजिए विकी कौशल ने मूवी का पूरा भर अपनी एक्टिंग पर उठा रखा है जब जब वह पर्दे पर आते हैं , लगता है शेर हो याद हो उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान भी कहा था कि जब मेरा सिलेक्शन हुआ था तो लक्ष्मण सर ने कहा था कि मुझे एक शेर चाहिए जब वह चले तो शेर बैठे शेर चुप रहे तो शेर तो लगते हैं मतलब विकी कौशल स्क्रीन पर लगाते हैं कि हां शेर है क्योंकि संभाजी महाराज भी शेर ही मने गए हैं , शेर के बच्चा छावा तो काफी अच्छे तरीके से उन्होंने वह अडॉप्ट किया है ,
( 2 )आप देख सकते सिनेमैटोग्राफी कितने अच्छे तरीके से सौरव गोस्वामी जी ने उसे दूर को एक पर्दे पर दिखा दिया है क्या सिनेमैटोग्राफी है बहुत ही अच्छी उस समय में ऑडियंस को ले जाने में काफी हद तक सफल हो जाते हैं , वो एक्शन सीक्वेंस , वो युद्ध भूमि , गोर्रिला युद्ध और किस तरीके से औरंग ने संभाजी को धोखे से घेरा कितने अच्छे से दिखाया है ,
Nagitive Points In “Chhaava Moive” ( कमजोर पहलू )
Chhaava movie में नेगिटिव की बात करे तो , सबसे पहले में बात करना चाहूंगा Rashmika mandana जी की casting को लेकर मतलब वो रोले उनके लिए शायद से नहीं था , क्युकी वो अच्छे से स्लैंग नहीं पकड़ पा रही थी , शायद से उनका स्क्रीन टाइम कम होने में भी यह बड़ी बात हो सकती है ,
( 2 ) विक्की कौशल के आलावा बाकि अदाकारों को प्रभावी समय नहीं दिया गया , जैसे की आशुतोष राणा जी को , दिव्या दत्ता जी को , और तो और अक्षय खन्ना को ठीक ठाक समय देने के बाद भी कुछ कमी खलती हैं ,
( 3 ) A R Rehman को संगीत , हो सकता है , आप मेरे इस पॉइंट से सहमनत न हो पर मुझे लगता है , की पीरियड ड्रामा फिल्म में उन्होंने एक से बढ़कर एक संगीत दिए है , Chhaava में कुछ कमी खलती है
“Chhaava Movie” Trailer (‘छावा’ मूवी ट्रेलर )
FAQs
🔹 Chhaava मूवी किस पर आधारित है?
यह फिल्म मराठा योद्धा संभाजी महाराज के जीवन और संघर्ष पर आधारित है।
🔹 क्या यह फिल्म ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित है?
हाँ, फिल्म में ऐतिहासिक घटनाओं को नाटकीय ढंग से प्रस्तुत किया गया है, उसी के साथ आपको छत्रपति संभाजी महाराज के बारे में जानने को भी मिलेगा।
🔹 क्या Chhaava मूवी देखने लायक है?
हाँ हाँ जरूर देखना चाहिएः ,अगर आपको ऐतिहासिक और युद्ध आधारित फिल्में पसंद हैं, तो यह फिल्म जरूर देखें।
🔹 फिल्म की खासियत क्या है?
शानदार निर्देशन, भव्य सेट, दमदार अभिनय ।
🔹 Chhaava मूवी कब रिलीज़ होगी?
[14 Feb 2025]
निष्कर्ष:
“Chhaava” एक भव्य ऐतिहासिक फिल्म है, जिसमें संभाजी महाराज के पराक्रम और बलिदान को दर्शाया गया है। बेहतरीन सिनेमैटोग्राफी, दमदार संवाद और शानदार निर्देशन इसे एक मस्ट-वॉच फिल्म बनाते हैं।
क्या आपने यह फिल्म देखी? अपना अनुभव कमेंट सेक्शन में शेयर करें!
और बने रहिये Chugalbaz.com के साथ
धन्यवाद्