60 साल की उम्र में जाने माने एक्टर आशीष विद्यार्थी जी ने की शादी रुपाली बरुआ से की शादी जोकि पेशे से एक फैशन एंटरप्रेन्योर है। साथ ही पहली पत्नी का था कुछ ऐसा रिएक्शन
Ashish vidyarthi 60 की उम्र में दोबारा शादी
60 साल की उम्र में जाने माने एक्टर आशीष विद्यार्थी जी ने की शादी रुपाली बरुआ से की शादी जोकि पेशे से एक फैशन एंटरप्रेन्योर है। साथ ही उन्होंने मीडिया के साथ इंटरव्यू में बताया की हम लोग शादी को अपने चाहने वालो और नजदीकी सम्बंदि के साथ करना चाहते थे ।
कब मिले Rupali Barua से Ashish vidyarthi
इंटरव्यू के दौरान पूछे जाने पर उन्होंने कहा हम दोनों कुछ समय से साथ में है और दोनों एक दूसरे को काफी पसंद करते बभी है दोनों की समझ एक दूसरे से काफी मिलती भी है । साथ ही उन्होंने बताया की हम दोनों कुछ समय पहले एक फैशन शो के दौरान मिले थे। और चाहते थे शादी एक छोटे से पारिवारिक माहौल में हो।
Ashish vidyarthi और Rupali Barua की वायरल हो रही तस्वीरें
60 साल के काफी मशहूर अभिनेता आशीष विद्यार्थी और रुपाली बरुआ की फोटो शोशल मीडिया पर जम कर हो रही है वायरल।
बन रहे है memes
फोटोज वायरल होने के बाद काफी लोग शुभकामनाये दे रहे है तो कुछ लोग memes बना कर, कर रहे है ट्रोल
कौन है पहली पत्नी ( ashish vidyarthi first wife)
आशीष विद्यार्थी की पहली पत्नी रजोशी विद्यार्थी जोकि सिनेमा का एक काफी जाना पहचाना चेहरा है। काफी टैलंटेड भी है जोकि पेशे से सिंगर के साथ साथ एक एक्टर भी हैं।
पहली पत्नी है उदास
रजोशी जी ने 17 घंटो के भीतर ही 2 insta स्टोरी भी डाली है जिसमे उन्होंने अपना दुःख बताया है। जिसमे उन्होंने लिखा की सही व्यक्ति कभी आपसे सवाल नहीं करता की आप क्या मैने रखते हो वो कभी ऐसा काम नहीं करेगा जिससे आपको तकलीफ हो या आप उदास हो। जिससे साफ़ पता चलता है की वो काफी टूट चुकी है।
एक बीटा भी है।
आशीष विद्यार्थी जी का अपनी पहली पत्नी रजोशी विद्यार्थी जी के साथ एक बेटा भी है जिसका नाम अर्थ है। जिसकी अभी हाल ही में ग्रैजुएशन भी कम्पलीट हुई है।
Chugalbaz.com में आने के लिए धन्यवाद्