About Animal Movie
Star Cast | Ranbir Kapoor,Rashmika Mandanna,Bobby Deol,Anil Kapoor,Triptii Dimri,Shakti Kapoor,Saurabh Sachdeva,Prem Chopra,Tank Dhamala |
Director | Sandeep Reddy Vanga |
Category | Action , Crime, Drama |
Duration | 3h 21m |
Release Date | 1-Dec-2023 |
Animal Movie Short Summery
Animal Movie एक पिता (Anil Kapoor ) बलबीर सिंह जो अपने बिज़नेस के चलते अपने परिवार को समय नहीं दे पता है , और उसका एक बेटा होता है , जो अपने पापा से बहुत प्यार करता है , मतलब की फिल्मो वाला प्यार खैर सब ही करते हैं , पर मूवी में थोड़ा बढ़ा चढ़ा कर ही बताया है , पर किस तरीके से सब दिखाया है , सैलूट है Sandeep Reddy सर को ,मजा आ गया , हां तो खैर आगे बढ़ते है ,ab बलबीर सिंह को गोली मार दी जाती है , यह बात पता चलते ही रणबीर जिन्हे घर से निकल दिया गया था वापस आ जाते है और अपने पिता की सिक्योरिटी का जिम्मा उठा लेते हैं , फिर जिसने हमला किया उसे धुंध कर मार देते है , बाद में पता चलता है की जिसे मारा है , वो बस मरने वाला था पर पुरे काम के पीछे का मास्टर मंद बॉबी देओल होते है पूरी स्टोरी नहीं बताता बॉबी देओल ने आखिर बलबीर सिंह को गोली क्यों मारवाड़ यह सब तो आपको मूवी देख कर ही पता चलेगा
Animal Movie Review
बात करे Animal Movie Review की तो Movie की Duration 3h 21m है जोकि फील नहीं होती है , ऑडियंस को बंधे रखने में Sandeep Reddy Vanga जी पूरी तरीके से कामयाब होते है , साथ ही Animal movie में जिस तरीके से Thrill , Action , और Drama सब एक से बढ़कर एक है , Movie को A Certificate क्यों दिया गया है , Movie देखकर आपको खुद पता चल जायेगा ऐसा नहीं है , की मूवी में कुछ ज्यादा ही मार काट का सीन है , या एंटीमेटते seen है , पर सब kuch बिलकुल कम भी नहीं होता है , मजा आता है मूवी देखकर , Cinema Hall में जब Ranbir का Machine Gun वाला सीन आता है तो पूरा Cinema Hall तालियों सीटियों से गूंजता हैं । Full Time पैकेज हैं मूवी
Animal Movie Cast
Animal Movie Review “Cast” Animal Movie में सभी ने एक से बढ़कर एक काम किया है , मूवी में जितने में अभिनेता और अभिनेत्री ने काम किया है , सभी का काम सराहा जा रहा हैं , बीते कुछ दिनों में रश्मिका मंदना के एक सीन को लेकर उन्हें Social Media पर काफी ट्रोल किया जा रहा है , पर मूवी में इन्होने भी काफी अच्छा काम किया है , Anil Kapoor भाईसाब इतना अच्छा काम की जो भी उन्हें देखेगा पिता के रोले में वो एक समय के लिए खो जायेगा उनके अदाकारी में जोकि काफी सराहा जा रहा है , Bobby Deol जोकि Screen पर काफी काम समय के लिए आता है , पर काफी गहरी चाप छोड़ जाते है , Ranbir kapoor इतने बेहतरीन एक्टर है की देख कर काफी मजा आता है उनकी आखो में पिता के लिए प्यार और पिता के को मरने वाले के लिए काफी गुस्सा साफ़ दीखता है , और भी बाकि जितने लोग है मूवी में सभी ने बेहतरीन काम किया हैं