allu arjun’s Pushpa 2 Review :- पुष्पा नाम नहीं है , पुष्पा मतलब brand Hindi।Chugalbaz.com

Allu arjun’s Pushpa 2 :- the rule Review बस कुछ ही घंटे में हम लोगों के सामने आ जाएगी। अल्लू अर्जुन के फैंस में उत्साह बहुत ज्यादा बढ़ चुका है रिलीज के पहले ही Pushpa 2 :- the rule मूवी ने काफी रिकॉर्ड तोड़ दिए है। कुछ लोगों ने Rashmika Mandanna की एक्टिंग को खूब प्यार दिया है , और Fahadh Faasil के क्या ही कहने उनकी एक्टिंग ने तो लोगों के दिल ही चुरा लिए हैं।

allu arjun's Pushpa 2 Review
Pushpa 2 The Rule Movie scence

Pushpa 2 cast

Pushpa 2 Movie में कुछ नए और कुछ पुराने चेहरे को देखने को मिलेंगे Allu Arjun, Rashmika Mandanna, Fahadh Faasil, Jagapathi Babu, Dhanunjaya, Rao Ramesh, Sunil, Anasuya Bharadwaj जैसे बेहतरीन Actor.

Pushpa 2 :- The rule release date

5 दिसंबर 2024 ये डेट नहीं है, यह दिवस है । उन लोगों के लिए , जो अल्लू अर्जुन के या बोला जाए पुष्पा भाई के फैंस हैं। Pushpa 2 Movie की Release Date कई बार बदली जा चुकी है पर फाइनली साल 2024 वह साल है, और दिसंबर वह महीना है जब हम सभी लोग Pushpa 2 :- the rule Movie को देखने जाएंगे बस कुछ ही समय रह गया है, अगर लोग मूवी देख कर आ चुके है, तो कृपया कमेंट में हमें जरूर बताएं की आपको वह मूवी कैसी लगी.

Pushpa 2 advance booking

पुष्पा झुकेगा नहीं साला पर Pushpa 2 के रिकॉर्ड, सभी मूवीयों के रिकार्ड्स को झुकाता जा रहा है। Pushpa 2 advance booking की बात करें तो हर भाषा में एक से एक में रिकॉर्ड सेट होते जा रहे है। जैसे कि तेलुगु भाषा में लगभग अभी तक 8 लाख टिकट बिक चुके हैं हिंदी में बात करें तो लगभग 10 लाख टिकट भेज चुके हैं तमिल में बात करें तो लगभग डेढ़ लाख टिकट मिल सके तेलुगु में बात करें तो लगभग 80 से 90 हजार टिकट बिक चुके हैं.

Rashmika mandana in Pushpa 2 : the rule movie

अगर आपको याद हो तो Pushpa 2 के भी ट्रेलर में जब पुष्पा कहता है कि श्रीवल्ली मेरी बाईको है, जब एक पति अपनी बाइकों की सुन तो तो क्या होता है पूरी दुनिया को दिखाएगा। तो समझ जाइए कि अब पुष्पा क्या-क्या करने वाला है और इस बार हो सकता है Rashmika mandana का एक अलग ही रूप निकाल कर आये पुष्पा 2 में, यह तो हमें अब कुछ ही घंटे में पता लग ही जाएगा.

Fahadh Faasil in push part 2 The rule movie

Fahadh Faasil साउथ कितने बेहतरीन कलाकार है, यह तो किसी से नहीं छुपाई छुपा है, जिस तरीके से वह अपनी एक्टिंग को अंजाम देते हैं और सीधे ऑडियंस को अपनी एक्टिंग के चलते रोक लेते हैं, यह वाकई तारीफ के काबिल है जिस तरीके से डबिंग में एक हरियाणवी टोन रखा गया था उनके बोली का और लास्ट का वह सीन भाई साहब कोई नहीं बोल सकता बस इंतजार है कि अब वह अपना बदला किस तरीके से लेते हैं अपनी बेइज्जती का बदला.

Pushpa 2 – The Rule Trailer (Hindi) T-series

Pushpa 2 The Rule Movie Box Office collcetion के लिए दोबारा Google कीजिये Chugalbaz.com . धन्यवाद / आपका दिन शुभ हो

Leave a Comment