Afwaah Official Trailer कभी कभी अफवाह सच से ज्यादा खतरनाक होता है । और कभी कभी अफवाह एक बहुत बड़ी कहानी को जन्म दे देती है । और कुछ इसी बात पर बेस्ड है हमारी मूवी जिसका नाम है Afwaah | जिसके डायरेक्टर है :- sudhir mishra और प्रोडूसर है Anubav Sinha …
Table of Contents
Afwaah Official Trailer Review
मूवी के ट्रेलर से हमें पता चलता है की राष्ट्रीय विकास दाल नाम के एक पार्टी है जिसमे विक्की ( Sumeet Vyas ) नाम का एक पोलिटिसियन है । जोकि उसी पार्टी के सबसे बड़े नेता की बेटी से शादी करने वाला होता है । कुछ आपसी मतभेद या यह कह लीजिये की दोनों का मत एक सामान न होने के कारण दोनों में लड़ाई हो जाती है और भूमि पेडनेकर घर छोड़ कर चली जाती है । राहाब अहमद ( Nawazuddin Siddiqui) जोकि एक सोशल एक्टिविस्ट है । रस्ते में उनकी मुलाकात Bhumi Pednekar से होती है और फिर असली ड्रामा चालू होता है । और साथ ही उड़ती है एक Afwaah …
Afwaah Movie Budget
Afwaah Movie के प्रोडूसर Anubav Sinha है । जोकि काम बजट में अच्छी स्टोरी और साथ ही एक यादगार मूवी बनाते है । इनकी अधिकतर मूवी 30 से 40 करोड़ के बीच में बन जाती है । अब यदि आप ये सोच रहे है की काम पैसे में कैसी मूवी बनेगी ज्यादा खास नहीं बनेगी तो आपकी सोच इस समय गलत है या आप Anubahv sinha जी की मूवी अभी तक देख नहीं पाए है । जब जब इनकी मूवी बड़े परदे या Ott पर आती है तो एक सामाजिक सन्देश के साथ साथ एक बेहेस का हिस्सा भी बन जाती है । चाहे बात Artical 15 की हो या चाहे बात Mulk की हो या चाहे Thappad की सभी मूवी आपके सोच पर वॉर करती है । बहरहाल हम बात करते है Afwaah movie Budget की तो बता दे की अभी कोई officially कुछ बताया नहीं गया है पर हमारे कुछ गुप्त सूत्रों से पता चला है की इस मूवी का बजट 40 से 50 करोड़ के बीच में है जैसे ही हमें कोई officially पता चल जायेगा तो आपको अपडेट कर दिया जायेगा ।
Afwaah Movie Cast
अब इतना कुछ पता कर ही लिया है तो आपको रु-बरु करवाते है मूवी के स्टार कास्ट से
तो Afwaah Movie cast : – Nawazuddin Siddiqui, Bhumi Pednekar, Sumeet Vyas, Sharib Hashmi, Sumit Kaul, TJ Bhanu, Rockey Raina, Eisha Chopra
Directed By: Sudhir Mishra
Produced By: Anubhav Sinha
Story : Sudhir Mishra
जिसमे मैं लीड में आपको दिखेंगे Nawazuddin Siddiqui और co actress Bhumi pednekar साथ ही नजर आएंगे Sumeet Vyas
Afwaah Release Date
तो दर्शको ट्रेलर के साथ ही मूवी की release date भी बता दी गई है । जोकि होने वाली है 5 May 2023 आपके नजदीकी सिनेमा घरो में । ट्रेलर को काफी अच्छे तरीके से एडिट किया है । अब देखना दिनचस्प होगा की स्टोरी कैसी है और क्या क्या होने वाला है क्या Afwaah उड़ाई गई है । तो तैयार रहिएगा साथ ही देखने के लिए Afwaah जल्द ही आपके और हमारे नजदीकी सिनेमा घरो में ।