“Adipurush” Movie Review in hindi : why people don’t like

Adipurush Movie
Adipurush Movie poster created by chugalbaz.com

Adipurush Movie Review में हम बात करेंगे ऐसी मूवी की जिसकी कहानी दर्शाती है , श्री राम के द्वारा की गई लीलाये। Om Raut द्वारा बनाई गई इस गाथा का इन्तजार हर उस व्यक्ति को था जो श्री राम से जुडा है , श्री राम का उपासक है । और Adipurush श्री राम के जीवन के कुछ गाथाओ को दिखती है ।

Adipurush Movie Review : why people don’t like

रामायण जैसी महा गाथा जिसे पढ़ते हुए , सुनते हुए हिंदुस्तान के लोगो ने अपना पूरा जीवन निकल दिया । Adipurush जैसी Movie लोगो के उस भावनाओ का इस तरह से मजाक उढ़ाये यह बहुत गलत तरीके से दर्शको को दर्शाई जाये । यह कहना गलत नहीं होगा की बस इस मूवी को श्री राम , रामायण के नाम पर बेचा गया है । पर Om Raut जी से हम ये कहना चाहेंगे की आप Adipurush Movie से पैसे भले ही कमा लेंगे पर लोग आपको कभी माफ़ नहीं करेंगे ऐसी मूवी बनाने के लिए जहा आपने हिंदुस्तान के लोगो के भावनाओ को ठेस पहुंचाया है । यदि फ़िल्मी जगत में अपने पॉइंट ऑफ़ व्यू से मूवी दिखने की आजादी है । तो इससे आपको यह आजादी नहीं मिल जाती है की आप अपने तरीके से बिना यह जाने मूवी बना दे की जिस Subject पर आप मूवी बना रहे है । लोगो की कितनी आस्था जुडी है उस मूवी से ।

1. Adipurush Movie Review : VFX Quality

ये तो किसी से नहीं छुपा है की Adipurush Movie का VFX जितना कमजोर है , उतना तो देश का गरीब नागरिक भी नहीं । Adipurush Movie के क्रिएटर्स ने काफी समय लिया VFX को सुधरने में और दोबारा से ट्रेलर को रिलीज़ किया जिससे लोगो का भरोसा दोबारा से उभरा की अब मूवी को देखा जा सकता है । पर मूवी देखने के बाद बस यह कह सकता हु की शायद creators ने VFX सिर्फ ट्रेलर जितने ही सुधरे थे । ऐसा लगता है की बस मूवी के क्रिएटर्स यह चाहते थे की दर्शक मूवी को देखने के लिए आ जाये । फिर चाहे मूवी देखे या आधी मूवी को देख के चले जाये । ऐसा करके Om Raut जी ने अपने ही पैरो पर कुल्हाड़ी मार ली है ।

2. Adipurush Movie Review : Bad Screenplay

रामायण इतना बड़ा ग्रन्थ है की एक नहीं 10 मूवी बनाई जा सकती है । और यह सही भी है और गलत भी है क्युकी एक ही मूवी में सबकुछ दिखाना काफी कठिन हो जाता है । इसलिए Om Raut जी को इसके लिए गलत ठरना सही नहीं होगा की यह रह गया और वो रह गया पर लगभग 3 घंटे की मूवी में और भी काफी कुछ दिखाया जा सकता था । जोकि अगर आप मूवी देखने जाओगे तो आपको भी काफी आसानी से महसूस हो जाएगी । कई जगह पर आपको ऐसा लगेगा की मैं रामायण ही देख रहा हु न ?

3. Adipurush Movie Review : Worst Script

चलिए हम हिंदुस्तानी है , श्री राम के नाम पर हम आपके VFX , Screenplay , जैसी गलतियों को नजरअंदाज भी कर दिया जाये पर लंकेश जैसी विद्वान् ब्राम्हण गली के टपोरी जैसी भाषा का कैसी प्रयोग कर सकता है , चलिएः एक बार को हम इसे भी नजरअंदाज कर देते है यह सोचते हुए की रावण को Adipurush Movie का villain दिखने की लिए ऐसी भाषा का प्रयोग करवाया गया हो पर अष्ट सिद्धि और नव निधि के स्वामी बजरंगबली श्री हनुमान जी “( कपडा तेरे बाप का , तेल तेरे बाप का । आग तेरे बाप की । तो जलेगी भी तेरे बाप की । )” यह भाषा है हनुमान जी की । क्या Om Raut जी आप हनुमान जी को इस तरह की भाषा बोलते हुए कभी सोच भी सकते है । ऑडियंस द्वारा इस तरह की वार्तालाप का काफी कठोरता से विरोध भी किया जा रहा है ।

Adipurush Movie Trailer

ऐसे ही और बेहतरीन मूवी review के लिए बने रहिये Chugalbaz.com के साथ

चुगली करि chugalbaz ने

5 thoughts on ““Adipurush” Movie Review in hindi : why people don’t like”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
😶 ये क्या देख लिया 😶 Animal Movie Review Animal Trailer Review रणबीर का Animal अवतार Amazon Great Indian Festival 2023 इतने सस्ते में मिलेंगे बेहतरीन Mobiles Kalki 2898 AD :- श्री राम से कल्कि बने प्रभास OMG 2 teaser 2023 : अक्षय कुमार भगवान् शिव के रूप में